Thursday, April 18, 2024
HomeNewsEDUCATIONबिहार इंटर परीक्षा 2108 का रिजल्ट हुआ घोषित , लड़कियों ने...

बिहार इंटर परीक्षा 2108 का रिजल्ट हुआ घोषित , लड़कियों ने बाज़ी मारी

Published on

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परीक्षा 2108 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा और बोर्ड अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने यह रिजल्‍ट जारी किया है। इस बार कुल 52.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम से 53 फीसद, कॉमर्स में 91.32 फीसद और आर्ट्स में 61.32 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है।

जहाँ  सायंस  स्ट्रीम से  कल्पना कुमारी बनी स्टेट टॉपर! कल्पना को 434 अंक को आये हैं  वहीँ आर्ट्स स्ट्रीम से 424 अंकों के साथ कुसुम कुमारी और कॉमर्स विषय में 434 अंकों के साथ निधि टॉपर बनी |

कुछ दिन पहले निकले नीट 2018 के रिजल्ट में भी कल्पना कुमारी टॉप हुई थी

 

टॉपर लिस्ट

विज्ञान संकाय-
1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर
2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई
3. रुद्रेश राज वर्मा 420)

कॉमर्स-
1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर
2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया
3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ

कला-
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना
3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

जिन विद्यार्थीयौं ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है वो विद्यार्थी अपना स्कोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे |

Facebook Comments

Latest articles

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...