Friday, April 26, 2024
HomeNewsअब कोसी नहीं रहेगी ‘बिहार का शोक’ , इस भयंकर...

अब कोसी नहीं रहेगी ‘बिहार का शोक’ , इस भयंकर तबाही से निजात पाने के लिए शुरू हुई ये योजनाएँ

Published on

सालो से बिहार के लिए एक अभिशाप बन चुकी कोसी नदी अब बिहार को तबाह नहीं कर पाएगी। हर वर्ष बिहार में आने वाले भयानक बाढ़ का मुख्य स्रोत रहीऔर बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी की तबाही से बचने के लिए बिहार सरकार ने एक साथ करोड़ो के कई योजनाओं को शुरू किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी के प्रकोप से बचने के लिए 880 करोड़ के 4 योजनाओ को शुरू किया है।

जानकारी के लिए बता दे की बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोशी क्षेत्र के सुपौल जिले पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं की सौगात कोसी और मिथिलावासियों को भी दी। सीएम नीतीश कुमार ने कोसी नदी में लगभग हर साल आने वाली विनाशकारी बाढ़ की तबाही से बचने के लिये एक साथ कई सारी योजनाओं को शुरू किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए इस 880 करोड़ की योजना के क्रियान्वयन होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को भी इससे बहुमूल्य लाभ मिलेगा। योजना का लाभ राज्य के करीब एक करोड़ की आबादी को मिलेगा।

इसे पढ़िए;; तेजस्वी की कमेंटरी


बुधवार को सुपौल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विश्वनाथ गुरामैता स्कूल परिसर में सभा को संबोधित किया।नीतीश कुमार जलसंसाधन विभाग के कोशी बाढ़ समुस्थान परियोजना और राज्य योजना के तक़रीबन 879 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखा | .

उन्होंने संबोधन से पहले 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें कोसी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने रिमोट से कई योजनाओं का शिलान्यास किया। सभा के सम्बोधन के दौरान मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि एक तरफ हम लोग विकास का काम कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धनार्जन करने में लगे हैं और अपने परिवार को धनवान बनाने में जुटे हैं।

वैसे लोग जिन्हे हर साल बाढ़ आने पर अपने घर द्वार छोड़कर दूसरे किसी स्थान पर जाने के लिए विवश होना पड़ता था उन लोगो के लिए ये योजनाएं किसी वरदान से काम नहीं है । बशर्ते ये योजनाएं सुचारु रूप से लागू हो |

Facebook Comments

Latest articles

BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2024

वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची Bihar Holiday Calendar 2024 The...

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...