Thursday, April 25, 2024
Homepoliticsजब तेजप्रताप ने अपनी शादी का कार्ड दिया तो सुशील मोदी ने...

जब तेजप्रताप ने अपनी शादी का कार्ड दिया तो सुशील मोदी ने चौकाने वाले पोस्ट किये

Published on

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार और भाजपा नेता सह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच राजनीतिक द्वन्द के बार में कुछ कहने की जरुरत नहीं है . इसके बावजूद दोनों नेता शादी या अन्य किसी पारिवारिक समारोह में एक दूसरे के यहां आते जाते रहते हैं. य

कभी सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने जब स्वयं उनके आवास पर जाकर अपनी शादी का कार्ड दिया और विवाह में शामिल होने का आग्रह किया तो उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने विनम्र पूर्वक ,ये आमंत्रण स्वीकार कर लिया

सुशील मोदी के साथ कार्ड देते हुए तस्वीरें पोस्ट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया. लाख राजनीतिक और मनुवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं. हमारा दिल बहुत बड़ा है। इसमें सब के लिए जगह है.

तेजप्रताप के मुताबिक राजनीति अपनी जगह और पारिवारिक संबंध अपनी जगह पर है. सुशील मोदी मेरे पिताजी के मित्र हैं. दोनों साथ साथ पढ़े हैं. राजनीति में सब कुछ चलता रहता है. लालू जी से अपने संबंधों के आधार पर उन्होंने वायदा किया है कि मेरी शादी में जरुर शामिल होंगें.

इस पर जब सुशील कुमार मोदी से पूछा गया कि क्या वह तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगें तो उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सभी बच्चों की शादी में मैं शामिल होता रहा हूं. यहां तक की बेटियों की शादी जब दिल्ली में भी हुई तो मैं शामिल हुआ था. इसमें भी मैं शामिल होउंगा.

तेजप्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय से भी मेरा पारिवारिक रिश्ता है. दोनों परिवार वाले मेरे नजदीकी हैं. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दो राजनीतिक घरानों के बीच रिश्ता बन रहा है.

Facebook Comments

Latest articles

BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2024

वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची Bihar Holiday Calendar 2024 The...

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार: सियासी गतिरोध और नए संभावनाएं

बिहार में आज हुआ महागठबंधन का समापन, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना...

जदयू की कमान एक बार फिर नीतीश के हाथ में

Bihar Politics:- बिहार में तेजी से सियासी बदलाव देखने को मिलने लगा हैं,दरअसल जदयू...

उल्लासपूर्वक मनाया गया लालू प्रसाद का 71वाॅं जन्मदिन

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 71वाॅं जन्मदिन पूरे प्रदेश में...