Home News राज्यपाल पहुंचे भागलपुर : विक्रमशिला सहित ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

राज्यपाल पहुंचे भागलपुर : विक्रमशिला सहित ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

744

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शुक्रवार को विक्रमशिला पहुंचे और ऐतिहासिक स्थलों का उन्होंने भ्रमण किया | मुख्य स्तूप कांपलेक्स, मनौती स्तूप, वातानुकूलित पुस्तकालय, तिब्बती मंदिर, अंतीचक गांव के पास छोटी पहाड़ी सहित अन्य ऐतिहासिक महत्व की चीजों को देखा। संग्रहालय में चलंत अवशेष को देख वे खुश हुए और कहा कि ऐसी दुर्लभ चीजें बहुत कम देखने को मिलती हैं। संग्रहालय प्रभारी अनुराग कुमार ने संग्रहालय के ततम पौराणिक अवशेषों और ततम दुर्लभ चीजों के बारे में विस्तार से बताया |उन्हें बताया कि विक्रमशिला का उदगम स्थल बटेशवर है, इसके बाद आसपास फैला तो

भागलपुर दौरे पर सबसे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक कहलगांव एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। वहां से ऐतिहासिक स्थल विक्रमशिला गये। फिर पटना के लिए रवाना हो गए। उनके आगमन को ले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे और तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments