Thursday, April 25, 2024
HomeNewsसमर कैंप मे बच्‍चों के साथ खूब झूमे सांसद सह अभिनेता...

समर कैंप मे बच्‍चों के साथ खूब झूमे सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी व शुभी शर्मा

Published on

जब आप बच्चो के साथ होते हैं तो खुद बच्चे बन जाते हैं ठीक यही हुआ जब भाजपा संसद मनोज तिवारी भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा एक बच्चो के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे

भाजपा सांसद सह दिल्‍ली प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी और अभिनेत्री शुभी शर्मा ने राजधानी पटना स्थि‍त महाराजा कॉर्मसियल कॉम्‍पलेक्‍स में ज्‍योत्‍सना कला केंद्र द्वारा आयोजित समर कैंप का उद्घाटन किया और बच्‍चों के साथ खुद भी खूब झूमे

श्री तिवारी ने अपने संबोधन में बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य की कामना की और कहा कि बच्‍चों में बहुत अधिक सकारात्‍मक उर्जा होती है, जिसे सहेजने की जरूरत है। सही देखरेख के अभाव में बच्‍चों में भटकाव की संभावना रहती है। ऐसे में परिजनों की बच्‍चों की क्षमता और इनर्जी के अनुसार उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। यह समर कैंप भी उसी दिशा में एक पहल है, जो बच्‍चों को स्‍कूल के अलावा उनके बेहतर भविष्‍य के निर्माण में सहायक है।

वहीं, समर कैंप में उन्‍होंने अपने कई गानों से बच्‍चों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान शुभी शर्मा ने भी बच्‍चों के साथ जमकर मस्‍ती की।समर कैंप के उद्घाटन के मौके पर ज्‍योत्‍सना कला केंद्र की निदेशक ज्‍योत्‍सना सिंह ने कहा कि यह समर कैंप बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए आवश्‍यक है। इसलिए हम इसका आयोजन पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं। कैंप में गीत – संगीत, अभिनय, डांस,पेंटिंग, गिटार बजाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि उनका बौद्धिक व शारीरीक विकास संभव हो। आज पढ़ाई के बाद बच्‍चें को इन एक्‍स्‍ट्रा एक्टिविटी की जरूरत है, जिसे हम समर कैंप के जरिये दे रहे हैं। श्रीमती सिंह ने कहा कि कैंप में हम भी बच्‍चों से बहुत कुछ सीखते हैं। आने वाले दिनों में इस कैंप को और वृहद पैमाने पर आयोजित किया जायेगा।

वहीं, समर कैंप में बच्‍चों ने मनोज तिवारी और शुभी शर्मा के समक्ष दहेज प्रथा उन्‍मूलन एवं बाल वि‍वाह पर आधारित नाटक का मंचन किया। इसके अलावा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किये।

समर कैंप में शिक्षक डॉ विकास कुमार सिंह, ज्‍योति, राहुल और पंकज के मार्गदर्शन में योगिता सिन्‍हा, अन्‍ना, प्रीतु कुमार पटेल,वेद विनय, स्‍वाति, मुस्‍कान, अध्‍या,सार्थक, श्‍वेता, सुशांत, आरव,ऋद्धि, एकलव्‍य राज, आदित्‍य,श्रृष्टि, गंभीर, मानवी, बद्री, शंकर,अनुष्‍का, तान्‍या, श्रवण, अमिशा,सोहन, परिधि, अनंत, प्रांजलि,अर्नव, खुशी, शिवम, सोनू, उत्‍कर्ष,दिव्‍यांशु ने भाग लिया।

Facebook Comments

Latest articles

BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2024

वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची Bihar Holiday Calendar 2024 The...

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...