Saturday, April 27, 2024
Homeबिहार सरकार की योजनाएंमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

Published on

कन्या विवाह योजना बिहार की शरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गयी जिसका प्रमुख उद्देश्य बाल विवाह को रोकना था इस योजना में कन्या के माता पिता को कन्या का विवाह 18 वर्ष के बाद करने के लिए कहा गया है और उसके जन्म निबंधन को बनाने के लये जागरूक किया है
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बीपीएल परिवार में जन्मी 2005 के बाद बेटियों को सरकार की ओर से 5 हजार रुपये का भुगतान कन्या के नाम पर चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा किया जाता है इस योजना को सन 2012 में 13 अगस्त को लोक सेवा के अधिकार अधिनियम में शामिल कर लिया गया है

इसे पढ़े बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) योजना

इस योजना में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी या जिला विकास पदाधिकारी के पास आवेदन कर सकते है और इस योजना में जातियो और जनजातियों पर विशेष ध्यान दिया गया है
इस योजना में 2007 से 2008 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गयी. इसके अंतर्गत बीपीएल कार्ड और ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 60 हजार से कम है उनकी बेटियों का विवाह 18 वर्ष बाद करने पर उसे प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

कन्या विवाह योजना के उद्देश्य :-

बाल विवाह को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत करना मुख्य उद्देश्य है
गरीब परिवार के कन्याओ के विवाह के लिए सहायता प्रदान करना

आवश्यक डॉक्यूमेंट :-

वार्षिक आय प्रमाण पत्र
रिहायशी प्रमाण-पत्र
इसे पढ़े स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र देकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
इस योजना के अन्तर्गत राशि कन्या के नाम ही होगी किसी और के नाम पर ये राशि नहीं दी जाएगी

Facebook Comments

Latest articles

BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2024

वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची Bihar Holiday Calendar 2024 The...

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें Bhulagan Bihar |

बिहार की नीतीश सरकार ने अपने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के...

स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

यह कार्यक्रम अप्रैल, 1 999 में शुरू किया गया था। यह एक समग्र कार्यक्रम...