Thursday, March 28, 2024
HomeLifestylefashionपटना में आयोजित हुई एक अनूठी थीम पर रैम्पवॉक

पटना में आयोजित हुई एक अनूठी थीम पर रैम्पवॉक

Published on

मिस एंड मिस्टर परफेक्ट बिहार फैशन शो का सेमीफइनल रविवार को होटल बुद्धा हेरिटेज में आयोजित किया गया ।
एक इवेंट की खास बात ये थी कि ये फैशन शो लाज़वाब थीम जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,रक्तदान महादान पर आधारित है । यह कार्यक्रम बेहद खास तरीके से हुआ ।

इसमें करीब 50 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया किसी ने रैंप पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया तो किसी ने रक्तदान करने का आग्रह अपने रैंप वाक के जरिये दिया । भागलपुर ,बक्सुर ,मधुबनी मुंगेर आदि बिहार के विभिन्न इलाके से आये मॉडल्स ने अपने अंदाज़ से शो में चार चाँद लगा दिए |

कार्यक्रम में दो राउंड हुए ।पहले राउंड में बॉयज ने फॉर्मल और गर्ल्स ने इवनिंग गाउन में रैम्पवॉक कर के दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही दूसरे राउंड में बॉयज ने बीच राउंड और गर्ल्स ने क्लब ड्रेसेस में लोगो का ध्यान अपनी और खूब आकर्षित किया ।

जज की भूमिका में मिस बरखा मिस्टर परफेक्ट सौरव जायसवाल शम्मी सिंह राजपूत और खुशबू पांडेय थी | शो के ऑर्गनिज़र संदीप सिंह और कोरियोग्राफर अतुल शर्मा ने कहा की इसमें इस फैशन शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वाक पर एक सोशल मैसेज भी दिया है । शो का फिनाले 18 नवंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा ।

Facebook Comments

Latest articles

बिहार दिवस 2024: बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न

बिहार दिवस कब मनाया जाता है हर साल 22 मार्च को, भारत का...

पटना में हाई-टेक तारामंडल का निर्माण: बिहार का एक और कदम विकास की ऊँचाइयों की ओर

बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पटना...

बिहार में खुला इंटरनेशनल पोर्ट, लोगों में ख़ुशी के लहर

बिहार में एक नए मील का पत्थर रखने का समय आ गया है, क्योंकि...

More like this

होटल पनास में आयोजित होगा मिस एंड मिसेज_ग्लोबल बिहार: सीजन 4

पटना के बेहद ख़ूबसूरत होटल पनास में मशहूर फैशन डिज़ाइनर और कोरियोग्राफर नितिन चंद्रा  द्वारा...

भाग लीजिये मिस इंडिया के पटना ऑडिशन में

आपने और मैंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगता के बारे में तो जरूर सुना होगा...