Friday, April 19, 2024
HomeNewsEDUCATIONग्रेजुएशन से लेकर टेक्निकल एजुकेशन तक के लिए छात्र-छात्राओं को मिलेगा एजुकेशन...

ग्रेजुएशन से लेकर टेक्निकल एजुकेशन तक के लिए छात्र-छात्राओं को मिलेगा एजुकेशन लोन

Published on

अब बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा पाने के अपने सपनो को पैसो की कमी की वजह से बिच में रोकने की जरुरत नहीं है । दरअसल बिहार सरकार ने आज उच्च शिक्षा यानि ग्रेजुएशन करने से लेके टेक्निकल एजुकेशन तक के लिए छात्रों को एजुकेशन लोन देने के अपने फैसले पर मुहर लगा दी है ।

क्या कहा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिवेशन भवन में शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्वीकृत कर्ज राशि के ऑनलाइन ट्रांसफर की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार अब अपने खजाने से छात्र-छात्राओं को शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से कर्ज उपलब्ध करा रही है ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सकें।

12वीं पास लड़कियों के बैंक खाता में बिहार सरकार सीधे भेजेगी 10,000 रुपये

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के बच्चे और युवा पढ़ेंगे तब राज्य फिर से अपने प्राचीन गौरव को हासिल करेगा। हमारा लक्ष्य है सब पढ़ें, आगे बढ़ें। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाकर युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

किन छात्रों है ये सुविधा

यह कर्ज तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ग्रेजुएशन और पीजी सहित अन्य उच्च शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के लिए भी उपलब्ध होगा। अगर कोई छात्र कर्ज लौटाने में असमर्थ होगा तो राज्य सरकार उसे माफ भी कर सकती है। बिहार से 10वीं (पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए) और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी अब देश के किसी कोने में पढ़ेंगे, उन्हें तो यह सुविधा मिलेगी ही, साथ ही राज्य से सटे पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड बोर्ड से पास बिहार के छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में क्या क्या हुआ

  • मुख्यमंत्री ने शिक्षा वित्त निगम के ‘लोगो’ के अनावरण के बाद वित्त निगम कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने 10 लाभार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का चेक प्रदान किया ।
  • इस मौके पर तीन लाभार्थियों आमिर रजा, शौर्य कश्यप और नफीसा इरफान ने अपने अनुभव भी साझा किए।
Facebook Comments

Latest articles

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप २०१९ – ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Bihar Post Matric Scholarship 2019 – Online Application From   Details :- प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत...

बीपीएससी 64 वीं संयुक्त प्रतिस्पर्धी (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 64 वीं संयुक्त प्रतिस्पर्धी (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 के लिए...

NIT पटना में कंप्यूटर साइंस की छात्रा नैंसी कुमारी को मिला सबसे बड़ा पैकेज

पूर्व में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट बिकुल नगण्य रहती थी और अगर...